कोरबा। 7 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर कोरबा की जीवनदायिनी और पूजनीय हसदेव नदी की महाआरती की जाएगी।
हिन्दू क्रांति सेना द्वारा सर्वमंगला घाट पर शाम 7 बजे से यह आयोजन होगा। हसदेव महाआरती के तहत 5100 दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। 21 लीटर दूध से हसदेव नदी का रुद्राभिषेक किया जाएगा। 51 मीटर लंबी चुनरी से मां का श्रृंगार होगा।51 हवन कुण्डों में आहूति दी जाएगी व हवन होगा। इस दौरान विशेष आकर्षण का केंद्र साउंड एवं लाइट शो तथा ब्राह्मणों द्वारा दिव्य शंखनाद रहेगा।
हिन्दू क्रांति सेना ने इस महाआरती में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह नगरवासियों से किया है।