अलकतरा। जनशताब्दी एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के साथ मेमू लोकल के घंटों विलंब से चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को स्टेशन में बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। प्रतिदिन जनशताब्दी एक्सप्रेस व अधिकांश यात्री ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के बाद भी रेलवे प्रबंधन द्वारा मालगाड़ी के परिचालन पर ध्यान दिया जा रहा है, इससे दैनिक यात्रियों के अलावा कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।
गोंदिया से रायगढ़ जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन के आने का निर्धारित समय रात 8 बजकर 7 मिनट है, जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटा विलंब से रात 2 बजकर 3 मिनट में अकलतरा स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर से विशाखापटनम जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 4 बजकर 37 मिनट है, ट्रेन 3 घंटा 20 मिनट विलंब से सुबह 7 बजकर 57 मिनट में पहुंची। इसी तरह हरिद्वार से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 2 घंटा 57 मिनट, बिलासपुर से रायगढ़ जाने वाली मेमू लोकल 1 घंटे 42 मिनट देर से पहुंची।
इंटरलॉकिंग के नाम पर आए दिन ट्रेनों को किया जा रद्द- रेल संघर्ष समिति के संतोष अग्रवाल का कहना है कि एक तरफ रेलवे द्वारा देश में बुलेट ट्रेन चलाने के लंबे चौड़े वादे किए जा रहे हैं, वही दूसरी ओर जनशताब्दी के अलावा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मेमू लोकल एवं पैसेंजर ट्रेन का परिचालन घंटों विलंब से होने के बाद भी रेल प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इंटरलॉकिंग के नाम पर आए दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है लेकिन उसी ट्रैक में माल गाड़ियां 24 घंटे दौड़ रही हैं। यात्रियों की सुविधा के संबंध में रेल मंत्री से लेकर रेलवे के अफसरों से भी शिकायत की गई।
शालीमार से कुर्ला जाने वाली एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
गोंदिया से झाडरसुगुड़ा जाने वाली जेडी पैसेंजर 3 घंटा 10 मिनट, शालीमार से कुर्ला जाने वाली एक्सप्रेस 4 घंटा, कोरबा से रायपुर जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, गेवरारोड रायपुर मेमू लोकल 58 मिनट, रायगढ़ बिलासपुर मेमू लोकल 1 घंटा 17 मिनट, हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा, झारसुगुड़ा से गोंदिया जाने वाली जे डी पैसेंजर 2 घंटा 23 मिनट, गोंदिया से रायगढ़ जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन 5 से 6 घंटा विलंब से चल रही हैं।