रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गरियाबंद के फिंगेश्वर से अभनपुर जा रहा बाइक सवार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार मां-बाप समेत बेटे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अभनपुर थाना की पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद के फिंगेश्वर ग्राम पाली निवासी पितांबर साहू अपने पिता पुनीतराम साहू और माता पार्वती साहू के साथ अपनी बहन के घर बाइक से अभनपुर के नायकबांधा जा रहा था। इसी दौरान पितांबर साहू की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ जा टकराई। हादसे में पिता पुनीतराम साहू और माता पार्वती साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पितांबर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत में पीतांबर साहू को अभनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सड़क हादसे में मां-बाप समेत बेटे की मौत की खबर से ग्राम पाली में मातम पसर गया है।