बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेदाकोरमा में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीण युवक राजू मोडियम (27) व दुला कोड़में (25) की गला घोंट कर हत्या कर दी है। स्वजनों ने अब तक इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
खबरों के अनुसार इन दोनों युवकों पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की है। यह घटना शनिवार रात को नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगाने के बाद हुई है। दोनों ग्रामीण युवक शादीशुदा थे और इनके बच्चे भी हैं। दोनों पेदाकोरमा व बोडला पुसनार गांव में रहते थे।
मिली जानकारी के अनुसार जब इन युवाओं को नक्सलियों ने पकड़कर जन अदालत में फैसला सुनाया, उस वक्त इनकी पत्नियां भी मौजूद रहीं। बताते हैं कि पत्नियों ने पतियों को छोड़ने के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा और जन अदालत के फैसला को मानते हुए रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई।
बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा निवासी राजू मोडियम और बोडला पूसनार निवासी दुला कोड़मे हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों ने यह भी बताया कि ये दोनों युवकों का अक्सर बीजापुर आना जाना लगा रहता था। इससे नक्सलियों को पुलिस मुखबिरी का शक हो गया था। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा इसकी जानकारी अभी नहीं आई है। परिजनों से सूचना मिलने पर ही पुष्टि की जा सकती है।