
नई दिल्ली। साइबर ठगी के नए-नए तरीके हर दिन सामने आ रहे हैं। अब WhatsApp पर एक ऐसा स्कैम चल रहा है जिसे ‘ब्लर इमेज स्कैम’ कहा जा रहा है। इस स्कैम के चंगुल में लोग फंसकर हैकिंग के शिकार बन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है यह स्कैम और इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

WhatsApp – फोटो : FREEPIK
इस स्कैम की शुरुआत होती है व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से आने वाले मैसेज से, जिसमें एक धुंधली (ब्लर) फोटो होती है। साथ ही उसमें ऐसा मैसेज लिखा होता है जो आपकी जिज्ञासा को भड़काता देता है, जैसे कि “ये तेरी पुरानी फोटो है क्या?” या “देख इसमें तू ही है शायद!”। ऐसे मैसेज पढ़कर ज्यादातर लोग उस तस्वीर को खोलने की कोशिश करते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी गलती बन जाती है।

ब्लर इमेज स्कैम – फोटो : AI
जैसे ही आप फोटो पर क्लिक करते हैं, आपको एक लिंक भेजा जाता है जो किसी फेक वेबसाइट से जुड़ा होता है। इस वेबसाइट पर आपसे बैंक डिटेल्स, OTP या पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। कुछ मामलों में यह लिंक आपके फोन में वायरस या स्पाइवेयर भी इंस्टॉल कर देता है, जो फोन को धीरे-धीरे हैक कर सकता है।

WhatsApp – फोटो : AI
इसका नतीजा ये होता है कि आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है, सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो सकते हैं और आपकी पर्सनल फोटोज या डाटा लीक हो सकता है।

व्हाट्सएप मैसेज – फोटो : AI
इस स्कैम की सबसे खतरनाक बात यही है कि यह आपकी भावनाओं के साथ खेलकर आपको जाल में फंसाता है। इसलिए किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज या फोटो पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

WhatsApp – फोटो : meta
WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें और फोन में अच्छा एंटी-वायरस इंस्टॉल कर लें। अगर गलती से क्लिक हो भी जाए, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और बैंक को सूचित करें। याद रखें, एक क्लिक आपकी पूरी प्राइवेसी को खतरे में डाल सकता है।