छत्तीसगढ़: IAS अफसरों को लेकर आदेश जारी, मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग से हटाकर रजत कुमार को अतिरिक्त प्रभार

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग से हटा दिया गया है। उनके पास इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार था। नए आदेश के मुताबिक अब उन्हें इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि अब उनकी जगह आईएएस अफसर रजत कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है।

आदेश भी स्पष्ट किया गया है कि मुकेश बंसल के पास वित्त विभाग के सचिव, सामान्य वाणिज्य कर आबकारी विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी पहले की तरह रहेगी । रजत कुमार के पास वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग रेल परियोजना विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार है, वह वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

 - Dainik Bhaskar