रायपुर। प्रदेश के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार ने सौगात दी है. राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर्स की 5वीं किश्त के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. इससे 7000 से 40000 रुपए तक का फायदा कर्मचारियों-अधिकारिया को मिलेगा.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने इसे दिवाली से पहले बड़ी राहत कहा है. कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने कहा, इसके लिए लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार कर आवाज भी उठा रहे थे. राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर्स की 5वीं किश्त के भुगतान का आदेश जारी किया है. इससे कर्मचारियों-अधिकारियो को राहत मिलेगी.