बस्‍तर में अज्ञात बीमारी से लगातार हो रही मौतें, अब दंतेवाड़ा के तुमकपाल में भी दो माह में 10 ग्रामीणों की मौत 

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लाक के तुमकपाल गांव में बीते दो महीने में 10 ग्रामीणों की मौत हो गई है। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जिले के कुछ गांवों में हुई असमय मौतों की तरह यहां भी शरीर में सूजन, उल्टी-दस्त से मौतों का मामला सामने आया है। यह गांव जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर स्थित है। मौतों की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां भेजा गया है।

सीएचएमओ बीआर पुजारी ने बताया कि तुमकपाल के सभी छह मोहल्लों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी की जांच की जा रही है। शनिवार को गांव में 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। गंभीर रूप से बीमार 11 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण में भर्ती कराया गया है। एक हजार से कम जनसंख्या वाले तुमकपाल गांव में अधिकांश ग्रामीणों के शरीर में सूजन पाई गई है। लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में हैं।

तुमकपाल के सरपंच सुखराम ने बताया तीन लोगों की मौत शरीर में सूजन, तीन की उल्टी दस्त और चार अन्य की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है। इनमें से कुछ की मौत जिला अस्पताल और जगदलपुर मेडिकल कालेज में हुई है। अगस्त महीने से गांव में मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो अब भी जारी है। यहां दो महीने में पुपे, हिड़मे, बैगा, मंगो, मासे, लक्ष्मण, पोजा, जोगा व अन्य ग्रामीणों की मौतें हुई हैं। 

झाड़ फूंक से बिगड़ रही स्थिति

तुमकपाल गांव आदिवासी बहुल है। बीमार होने पर ग्रामीण डाक्टर की जगह सिरहा, गुनिया के पास झाड़ फूंक कराने जाते हैं। जब यह संवाददाता गांव पहुंचा तब भी शरीर की सूजन से ग्रस्त कई बीमार सिरहा के यहां झाड़ फूंक कराते मिले। तुमकपाल के पूर्व सरपंच छन्‍नू ने बताया कि इससे पहले नजदीकी ग्राम बड़ेगुडरा में सौ से ज्यादा ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए थे। इनमें से दो की मौत भी हुई थी। बाद में स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को काबू किया था। 

लगातार हो रही मौतें

– जुलाई 2022- सुकमा जिले के रेगड़गट्टा गांव में 57 ग्रामीणों की मौत से हड़कम्प 

– 24 सितंबर – बीजापुर और नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में बसे गांवों में 39 लोगों की मौत की खबर 

– 4 अक्टूबर- सुकमा जिले के रंगाईपाड़ गांव में चार ग्रामीणों की मौत 

– 5 अक्टूबर -सुकमा जिले के मारोकी गांव में पांच ग्रामीणों की मौत 

– 9 अक्टूबर- दंतेवाड़ा के तुमकपाल गांव में दो माह में 10 की मौत 

कब रुकेंगी मौतें 

– दक्षिण बस्तर के वनांचल में स्थित गांवों से लगातार आ रही मौत की सूचनाओं ने बढ़ाई चिंता 

– तुमकपाल में दहशत, शरीर में सूजन और उल्टी-दस्त की शिकायत, कारण स्पष्ट नहीं