कोरबा। पति और उसके दोस्त की पिटाई करने के बाद पत्नी को अगवा कर ले जाने की शिकायत पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था . मामला सर्वमंगला चौकी का है. जहां जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए यह पूरा नाटक रच डाला था.
श्याम थाना अंतर्गत सोलवा निवासी जयदीप और उसकी पत्नी 26 वर्षीय मधु रविवार को अपने दीदी जीजा के घर सर्वमंगला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली पडनिया आये हुए थे. जब दोनों पहुंचे तो दोनों की उसके दीदी जीजा ने जमकर मेहमान नवाजी की.दारु मुर्गा मंगाकर सब एक साथ बैठकर खाने पीने लगे. इसी दौरान गांव में ही रहने वाला बबलू नामक युवक एक्टिवा भी पहुंचा और वो भी पार्टी में शामिल हो गया.
जयदीप और उसकी पत्नी मधु बबलू के एक्टिवा को लेकर घूमने के नाम से निकले और किसी रिश्तेदार के यहां परसाखोला चले गए. बबलू देखता रहा की कुछ घंटे बाद वापस आ जाएंगे. लेकिन वे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं आए तो उसके दीदी जीजा फिरतु और संगीता पर बबलू दबाव बनाने लगा कि अगर वे एक्टिवा लेकर वापस नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा देगा.
सोमवार की देर रात जयदीप उसका दोस्त और उसकी पत्नी मधु एक्टिवा पर फिर से अपने दीदी जीजा के घर पहुंचे और एक्टिवा को घर के बाहर खड़ी करके वापस भाग रहे थे. इस दौरान बबलू को जानकारी मिली की एक्टिवा फिरतु के घर पर खड़ी है तब वह एक्टिवा लेने जा ही रहा था कि रास्ते में जयदीप उसका दोस्त और उसकी पत्नी मिल गए. तब उसने जयदीप और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद सब अपने-अपने घर चले गए.
जब यह बात फिरतु को पता चली तो उसे लगा कि अब वह पुलिसिया कार्यवाही में फंस जाएगा. पुलिस उसे पकड़ कर ले जाएगी. तब उसने जयदीप और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद बबलू द्वारा मधु को उठा ले जाने की झूठी कहानी रच डाली और उसने इसकी शिकायत सर्वमंगला पुलिस चौकी में कर दी.पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कार्यवाही शुरू की तो पता चला कि फिरतु ने पुलिसिया कार्यवाही से बचने बबलू को फ़ंसाने की नीयत से अपहरण की कहानी रची थी.
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं वह ग्राम पाली पड़िया पहुचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली, तो मामला झूठा निकला मामले की जांच की जा रही है.