निजाकत खान और किंचित शाह – फोटो : सोशल मीडिया
दुबई। एशिया कप 2022 में भारत का दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग की टीम के साथ है। क्रिकेट की दुनिया में इस टीम का नाम काफी कम सुना गया है। टीम इंडिया अब तक हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दो ही वनडे मैच खेली है और दोनों में जीत हासिल की है। भारतीय टीम पहली बार हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कोई टी20 मैच खेलेगी। इस मुकाबले में जीत हासिल करना भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा। हालांकि, हॉन्ग कॉन्ग की टीम काफी चौकाने वाली है।
एशिया कप के मुख्य दौर में पहुंचने वाली हॉन्ग कॉन्ग टीम में कोई खिलाड़ी वहां का स्थानीय निवासी नहीं है। 17 सदस्यीय टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तान के हैं। चार खिलाड़ी भारत के हैं और एक खिलाड़ी इंग्लैंड का है। खास बात यह है कि किसी भी लीग में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी साथ में नहीं खेलते हैं, लेकिन हॉन्ग कॉन्ग की टीम में दोनों देशों के खिलाड़ी साथ खेलते हैं। हालांकि, इस टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का भारत और पाकिस्तान से भले ही संबंध हो, लेकिन किसी का भी संबंध बीसीसीआई या पीसीबी से नहीं है।
कप्तान पाकिस्तानी और उपकप्तान भारतीय
हॉन्ग कॉन्ग की टीम के कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान के पंजाब से हैं। उनका जन्म अटोक में हुआ था। वहीं, टीम के उपकप्तान किंचित शाह का नाता भारत से है। उनका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। इसके अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैकेंजी इंग्लैंड मूल के हैं। हॉन्ग कॉन्ग के स्थानीय लोगों में क्रिकेट के प्रति रुचि कम है। इसी वजह से वहां के लोग अच्छे क्रिकेटर भी नहीं हैं।
आइए जानते हैं कि हॉन्ग कॉन्ग की टीम में कौन सा खिलाड़ी किस देश का है
पाकिस्तान
यासिम मुर्तजाः टीम के सालमी बल्लेबाज पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले हैं। उनका जन्म सियालकोट में हुआ था।
निजाकत खानः हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान भी पाकिस्तान के पंजाब से हैं। उनका जन्म अटोक में हुआ था।
बाबर हयातः हॉन्ग कॉन्ग की मौजूदा टीम के सबसे अहम बल्लेबाज बाबर भी पाकिस्तान के पंजाब राज्य के अटोक से हैं।
एजाज खानः एजाज का जन्म हांगकांग में ही हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तान के रहने वाले हैं, जो बाद में हॉन्ग कॉन्ग चले गए।
जीशान अली: जीशान अली का जन्म भी पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के लाहौर में हुआ था।
हरून अरशनः टीम के तेज गेंदबाज हरून भी पाकिस्तानी मूल के हैं।
एहसान खानः एहसान का जन्म भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी में हुआ था।
मोहम्मद घजनपारः पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद घजनपार भी अब हॉन्ग कॉन्ग के लिए क्रिकेट खेलते हैं।
वाजिद शाहः वजिद भी पाकिस्तानी मूल के हैं।
अफताब हुसैनः अफताब का नाता भी पाकिस्तान से है।
मोहम्मद वहीदः पाकिस्तानी मूल के वहीद भी हॉन्ग कॉन्ग की टीम का हिस्सा हैं।
अतीक इकबालः पाकिस्तान के अतीक भी हॉन्ग कॉन्ग के लिए खेलते हैं।
भारत
किंचित शाहः भारत के मुंबई शहर में जन्में किंचित शाह भी अब हॉन्ग कॉन्ग के लिए क्रिकेट खेलते हैं।
आयुष शुक्लाः टीम के तेज गेंदबाज आयुष भारतीय मूल के हैं।
धनंजय रावः धनंजय राव भारतीय मूल के हैं।
अहान त्रिवेदीः भारतीय मूल के अहान भी हॉन्ग कॉन्ग की टीम में हैं।
इंग्लैंड
स्कॉट मैकेंजीः टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैकेंजी इंग्लैंड के रहने वाले हैं। उनका नाता मैनचेस्टर शहर से है। मैकेंजी का जन्म लंकशायर में हुआ था।