रायपुरः आधी रात जयस्तंभ चौक पर लहराया तिरंगा, भारत की जीत पर इतने युवा जुटे की बुलानी पड़ी फोर्स, मॉल में स्क्रिनिंग पर बवाल 

रायपुर।भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मुकाबले में भारत को जीत मिली। इस जीत का जश्न रायपुर की सड़कों पर देखने को मिला। पिछले कई सालों से परंपरा रही है कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारत की जीत जश्न जयस्तंभ चौक पर मनाया जाता है। ये रिवाज दुहराया गया। युवकों की भीड़ से माहौल गर्मा गया। चौक पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

चौराहे के ऊपर खड़े होकर तिरंगा फहराते युवक भारत माता की जय जयकार करने लगे। आस-पास के दो थानों से फोर्स भुलाने पड़ी। इसके बाद भीड़ को पुलिस काबू करती नजर आई। काफी देर तक चौराहे पर लोगों का जमघट लगा रहा और सभी भारत के जीत का जश्न मनाते रहे। अलग-अलग इलाकों से बाइक में सवार होकर युवक जयस्तंभ चौक पहुंच गए और सभी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए इस जीत को सेलिब्रेट किया।

पुलिस ने कुछ देर बाद भीड़ को हटाया।

पुलिस ने कुछ देर बाद भीड़ को हटाया।

रायपुर की सड़कों पर जीत का यह माहौल लगभग 3 साल बाद देखने को मिला वर्ल्ड कप में 16 जून 2019 में खेले गए मुकाबले में भारत को जीत मिली थी। इसके बाद इसी तरह का जश्न जयस्तंभ चौक पर मनाया गया था । इसके बाद अब जाकर इस तरह के जश्न का माहौल जय स्तंभ चौक पर देखने को मिला।

36 मॉल में हंगामा।

36 मॉल में हंगामा।

मॉल में हो गया बवाल
रायपुर के वीआईपी रोड स्थित कई रेस्टोरेंट्स और कैफे में इंडिया पाकिस्तान मैच की स्क्रीनिंग के लिए खास बंदोबस्त किए गए थे । बड़ी बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी। रायपुर शहर के 36 मॉल में आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स मे बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जा रहा था। फर्स्ट इनिंग पूरी होने के बाद जब सेकंड इनिंग की शुरुआत हुई और इंडियन टीम बैटिंग करने मैदान में उतरी तो अचानक आईनॉक्स की स्क्रीन नंबर 2 में दिक्कत आ गई। मैच का लाइव प्रसारण नहीं हो सका इसके बाद भीड़ ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया । लोग अपने पैसे वापस मांगने लगे युवकों की हूटिंग के बाद मॉल प्रबंधन ने लोगों के पैसे वापस देने का निर्णय लिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।

भूपेश बघेल की बधाई।

भूपेश बघेल की बधाई।

देश के खिलाड़ियों को VVIP बधाइयां
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विटर के जरिए इंडियन टीम को बधाई दी उन्होंने ट्विटर पर लिखा जय हो, हार्दिक बधाई

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी ट्विटर के जरिए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की उन्होंने ट्विटर पर लिखा हुआ – वंडरफुल गेम ऑफ क्रिकेट, टीम इंडिया को बधाई एक ब्रिलियंट जीत पाकिस्तान के खिलाफ।

मैच खत्म होते ही देर रात छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का ट्वीट सामने आया, उन्होंने लिखा – यह जीत बड़ी है बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को हरा दिया रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देश को आप सब पर गर्व है।