रिजवान और बाबर (बाएं), गेंदबाजी करते भुवनेश्वर कुमार
दुबई। 15 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान बाबर आजम को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। बाबर नौ गेंदों में 10 रन बना सके। बाबर फिलहाल टी-20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। उनका विकेट पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है। फिलहाल मोहम्मद रिजवान और फखर जमान क्रीज पर हैं।
बाल-बाल बचे रिजवान
मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान दो बार बाल-बाल बचे। पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के लिए आए। दूसरी गेंद पर गेंद जाकर रिजवान के बैटिंग पैड पर लगी। इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की और मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया। इसके बाद रिजवान ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल किया। रिप्ले में दिखा कि गेंद ऊंचाई में स्टंप को मिस कर रही थी। ऐसे में पाकिस्तान का रिव्यू भी बचा और रिजवान नॉटआउट रहे। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर गेंद रिजवान के बल्ले को मिस करते हुए विकेटकीपर कार्तिक के पास पहुंची। इस पर रोहित समेत टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की। रोहित ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। हालांकि, गेंद बल्ले को मिस कर रही थी। इस तरह भारत ने एक रिव्यू गंवा दिया।