छत्तीसगढ़ः CM बघेल 1 से 5 सितंबर के बीच कर सकते हैं 5 नए जिलों का उद्घाटन, जानिए किस दिन हो सकता है किस जिले का शुभारंभ…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में बने नए जिलों का जल्द उद्घाटन करेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि एक सितंबर से 5 सितंबर तक सीएम बघेल 5 जिलों का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ में अब जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी.

इसी कड़ी में प्रशासनिक तैयारी तेजी से जारी है. बताया जा रहा है कि 1 सितंबर को सक्ती, 2 सितंबर को मोहला-मानपुर, 3 सितंबर को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, 4 सितंबर को खैरागढ़ और 5 सितंबर को सारंगढ़ जिले का उद्घाटन हो सकता है.

इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेजी से जारी है. भव्य तरीके से जिलों का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2020 को मोहला-मानपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सक्ती और सारंगढ़ को जिला बनाए जाने का ऐलान किया था.

खैरागढ़ उप चुनाव के पहले खैरागढ़ को जिला बनाए जाने का ऐलान किया था. सभी पांचों जिलों में सरकार ने ओएसडी प्रशासन और ओएसडी पुलिस की नियुक्ति की है.