आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM मोदी, जवानों से की मुलाकात; शोपियां में 3 लश्कर आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।

PM मोदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- आज सुबह AFS आदमपुर गया और बहादुर योद्धाओं से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना बहुत खास अनुभव था। देश सशस्त्र बलों का हमेशा आभारी रहेगा।

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए। एनकाउंटर अभी जारी है।

जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सोमवार रात ड्रोन दिखे थे। कुछ देर बाद सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है। आज सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है।

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी जवानों का हौसला बढ़ाने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी जवानों का हौसला बढ़ाने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे।

जवानों ने PM मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

जवानों ने PM मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।

 अटैक में घायल महिला की मौत

पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में घायल एक महिला की आज मौत हो गई। महिला का नाम सुखविंदर कौर है। वे 9 मई को पंजाब के फिरोजपुर में हुए अटैक में घायल हुई थीं। इसी हमले में घायल उनके पति लखविंदर सिंह और बेटे सोनू का इलाज जारी है।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर से एक ड्रोन बरामद

जम्मू-कश्मीर के अखनूर से एक ड्रोन बरामद हुआ है। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस ने ड्रोन अपने कब्जे में ले लिया है। इलाके के चौकी चौरा गांव में 11 मई की रात ड्रोन देखा गया था।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 14 मई को पहली केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी।

भारत आज DA को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगा

भारत आज दोपहर 3.30 बजे फॉरेन डिफेंस अटैच (DA) को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा। DA मिलिट्री डिप्लोमैट के रूप में जाने जाते हैं। ये दूतावास में सैन्य मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं।

भारत पर 15 लाख साइबर अटैक, सिर्फ 150 कामयाब

महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने भारत में 15 लाख साइबर अटैक किए। इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब रहे। सेल ने ये हमले करने वाले सात एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स की पहचान की है।

सेल ने बताया कि सीजफायर के बाद भी भारतीय वेबसाइटों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और सेंट्रल-ईस्ट देशों से साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, सेल ने मुंबई एयरपोर्ट से डेटा चुराने, एविएशन, म्यूनिसिपैलिटी सिस्टम और चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के दावे खारिज कर दिए। वहीं, कनफ्लिक्ट से जुड़ी 5 हजार से ज्यादा फर्जी खबरें भी हटाईं।

सेना बोली- फिलहाल पूरी तरह से शांति है 

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि फिलहाल किसी भी दुश्मन ड्रोन की गतिविधि नहीं देखी गई है। स्थिति पूरी तरह से शांत और नियंत्रण में है। सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।