LCL 2022: सहवाग-गिब्स समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों की मैदान पर होगी वापसी, 16 सितंबर को खेला जाएगा स्पेशल मैच

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भारत और विदेश के कई स्टार क्रिकेटर्स खेलते दिखेंगे

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भारत और विदेश के कई स्टार क्रिकेटर्स खेलते दिखेंगे – फोटो : सोशल मीडिया 

कोलकाता। लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलसीएल) का दूसरा संस्करण इस साल भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितंबर को एक स्पेशल मैच से होगी। इसके बाद 17 सितंबर से लेकर आठ अक्तूबर तक यह टूर्नामेंट भारत के ही छह शहरों में खेला जाएगा। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि इस सीजन का पहला मैच स्पेशल होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। आयोजकों ने कहा है कि लीग के आगामी संस्करण को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। 16 सितंबर को होने वाला स्पेशल मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच खेला जाएगा।

Here Are 7 Facts You Should Know About Iconic Eden Gardens Stadium in  Kolkata

कोलकाता का ईडन गार्डेंस स्टेडियम

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है- एलसीएल के इस सीजन में 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। लीग की शुरुआत 17 सितंबर से होगी, जिसमें चार टीमें फ्रेंचाइजी फॉर्मेट में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। इस सीजन में कुल मिलाकर 15 मैच खेले जाएंगे। वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा- एक भारतीय के रूप में मुझे यह बताते हुए बेहद संतुष्टि हो रही है कि हमने इस साल की लीग को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित करने का फैसला किया है।

पिछले साल लीजेंड्स क्रिकेट लीग तीन टीमों के बीच खेला गया था। इनमें इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जाएंट्स और एशिया लायंस शामिल हैं। तब कुल सात मैच खेले गए थे। वहीं, इस साल चार टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले साल एशिया लायंस में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी खेले थे। इस साल भी उनके इस टूर्नामेंट में खेलने की पूरी संभावना है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या भारत सरकार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को वीजा देगी? या उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया जाएगा? इस पर किसी का बयान आना अभी बाकी है।

The long road to Eden Gardens, retraced - The Hindu

इस साल लीजेंड्स क्रिकेट लीग के 15 मैच कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे। इस बार शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है। वहीं, 16 सितंबर को होने वाले स्पेशल मैच में वर्ल्ड जाएंट्स की कप्तानी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयोन मॉर्गन संभालेंगे। इस टीम से हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस और सनथ जयसूर्या जैसे क्रिकेटर खेलते दिखेंगे। वहीं, भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली संभालेंगे।

Legends League Cricket 2022 Points Table, Most Runs, Wickets - Naman Ojha,  Kulasekara top chartsपिछले बार ये स्टार्स इंडिया महाराज से खेले थे

स्पेशल मैच के लिए दोनों टीमें

इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह , जोगिंदर शर्मा।

वर्ल्ड जाएंट्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओ’ब्रायन, दिनेश रामदीन।