छत्तीसगढ़: कोरबा में बिजली गिरने से छात्र की मौत, आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों में लगभग 2,840 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। जो मई में होने वाली सामान्य बारिश से लगभग 6 गुना ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक मई में बारिश का सामान्य कोटा 430 मिमी से 450 मिमी के आसपास रहता है। लेकिन इस बार बारिश ज्यादा है। विभाग इसे प्री मानसून के तौर पर देख रहा है।

वहीं मंगलवार को रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कोरबा जिले में बिजली गिरने से 8वीं के छात्र की मौत हो गई। वहीं अंबिकापुर में तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति है। बारिश के चलते तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई है। आज भी प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि केरल में तय समय से पहले मानसून पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में 8 जून तक इसकी एंट्री हो सकती है। ये पिछले पांच सालों में सबसे जल्दी है। प्रदेश में मानसून की एंट्री बस्तर के रास्ते होती है। नॉर्मल डेट्स की बात करें तो बस्तर में मानसून 13 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार करीब 5 दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है।

अंबिकापुर में मंगलवार दोपहर को कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति है। - Dainik Bhaskar

अंबिकापुर में मंगलवार दोपहर को कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति है।

पिछले 24 घंटे में 460 मिमी बरसा पानी

वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 460 मिमी से अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश सुहेला में हुई है। तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 36.3°C पेंड्रा रोड और कम न्यूनतम तापमान 23.4°C भी पेंड्रा रोड का ही रहा।

बारिश की रफ्तार में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव

पिछले छह दिन में बारिश की रफ्तार भी फ्लक्चुएट होती रही है। जहां शुक्रवार को अलग-अलग जिलों के 30 से ज्यादा इलाकों में बारिश हुई थी। शनिवार को सिर्फ 12 इलाकों में ही हुई। इसके बाद रविवार को अलग-अलग जिलों के 50 से ज्यादा इलाकों में पानी गिरा। लेकिन सोमवार को सिर्फ 17 इलाकों तक ही बारिश सिमट गई। वहीं मंगलवार को 27 से ज्यादा इलाकों में न्यूनतम 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश कम-ज्यादा, लेकिन तापमान में खास बदलाव नहीं

वहीं पिछले दो दिनों के तापमान की बात की जाए तो 25 मई 2025 को प्रदेश का अधिकतम तापमान लगभग 34.4°C था। वहीं 26 मई को यह घटकर 34.1°C हो गया।

मौसम विभाग के मुताबिक आज 7 जिलों के अधिकांश, 9 जिलों के कुछ और बाकी बचे जिलों के कई जगहों पर बारिश हो सकती है।