
जयपुर। जोश इंग्लिश और प्रियांश आर्या की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर क्वालिफायर-1 में प्रवेश कर लिया। सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 187 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पंजाब ने शीर्ष पर रहकर किया लीग चरण का समापन
पंजाब किंग्स ने 10 साल बाद क्वालिफायर में प्रवेश किया है। इससे पहले टीम 2014 में क्वालिफायर मुकाबला खेला था। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम ने लीग चरण का समापन 14 मैचों में नौ जीत और चार शिकस्त के साथ किया। उसने गुजरात टाइटंस को धकेल कर 19 अंक और 0.372 के नेट रन रेट के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं, मुंबई आठ जीत और छह हार के साथ चौथे स्थान पर रही। फिलहाल तीसरे स्थान पर आरसीबी है जिसे मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में अगर रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी जीत दर्ज करती है तो वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और पंजाब के खिलाफ 29 मई को क्वालिफायर-1 मैच खेलेगी। वहीं, मुंबई 30 मई यानी शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच खेलेगी।
प्रियांश और इंग्लिश ने सुनिश्चित की पंजाब की जीत
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को पहला झटका 34 के स्कोर पर लगा था। जसप्रीत बुमराह ने प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ 13 रन बना पाए। हालांकि, पंजाब के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और प्रियांश आर्या ने जोश इंग्लिश के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 गेंदों में 109 रनों की विशाल साझेदारी हुई। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। सलामी बल्लेबाज प्रियांश ने नौ चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाए। वहीं, इंग्लिश ने 42 गेंदों में 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने टीम को जीत दिलाई। वह 16 गेंदों में 26 और नेहाल वढेरा दो रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए मिचेल सैंटनर ने दो और बुमराह ने एक विकेट लिया।
मुंबई पर भारी पड़े पंजाब के गेंदबाज
इससे पहले, रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। मार्को यानसेन ने रिकेल्टन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा 21 गेंदों में दौ चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मोर्चा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने संभाला। एक छोर पर वह डटे रहे लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से बल्लेबाजों का कुछ खास साथ नहीं मिला। इसके बावजूद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 गेंदों में सत्र का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाकर लौटे। उनके अलावा मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने एक, विल जैक्स ने 26, हार्दिक पांड्या ने 26 और नमन धीर ने 20 रन बनाए। वहीं, मिचेल सैंटनर एक रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन और विजयकुमार विशाक ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा हरप्रीत बराड़ को एक सफलता मिली।