कोरबा: SECL खदान में भू-विस्थापित कर्मचारियों ने अधिकारी को पीटा, ऑफिस में की तोड़फोड़, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा। SECL की मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी के अधिकारी और स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर लिए हैं।

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि 17 मई को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब तक नामजद आरोपी उदयप्रसाद पटेल और सुरेश पटेल, और वीडियो में मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे अलोक कुमार पटेल और विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।