सेना ने जैसलमेर में मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन, राजस्थान में हाई अलर्ट

राजस्थान। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8:45 बजे एक बार फिर जम्मू में मिसाइल से हमला करने की कोशिश की। इसके बाद जम्मू से लेकर राजस्थान तक ब्लैक आउट कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। राजस्थान बार्डर के नजदीक सभी जिलों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है, और आसमान में चमकती हुई रोशनी देखी जा सकती है।

बाड़मेर डीएम से जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं है। हमले की आशंक के चलते प्रशासन की ओर से पहले ही सतर्कता बरती जा रही है। इस संदर्भ में राजस्थान पुलिस ने अपने सभी पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जोधपुर के सभी कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर बीकानेर, अजमेर के किशनगढ़ और जोधपुर हवाई अड्डों पर 10 मई तक उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के बाद यह निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव सुधांश पंत और राज्य पुलिस प्रमुख यूआर साहू ने संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों और पुलिस महानिरीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें अपने मुख्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
पाकिस्तान की हिमाकत के बाद गुरुवार रात में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लॉ एंड आर्डर की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री निवास पर ये बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर और बीकानेर कलेक्टर एसपी से बात की जा रही है। इस दौरान मुख्य सचिव सुधांशु पंत, गृहसचिव आनंद कुमार, DGP यूआर साहू, एसीएस शिखर अग्रवाल, ADG लॉ एंड ऑडर विशाल बंसल, DG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, सिद्धार्थ सिहाग उपस्थित रहे।