पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में छह की मौत, 20 से ज्यादा घायल; जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पुंछ । जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने रातभर भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और उरी में गोलीबारी की है। गोलीबारी में घरों को भी नुकसान पहुंचा है। कई वाहन जल गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास आम कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है। तोपखाने की गोलाबारी में एक कश्मीरी नागरिक का पूरा घर जलकर खाक हो गया।

रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई की है।

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हुआ घर

सूत्रों ने बताया कि छह और सात मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलीबारी की है। तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास मनमाने तरीके से गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से पुंछ में की गई अंधाधुंध गोलीबारी में छह नागरिकों की जान चली गई। 20 से अधिक घायल हो गए हैं। 

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

गोलीबारी में क्षतिग्रस्त बिजली का पोल

घायलों की हालत स्थिर
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में गोलीबारी में मारे गए नागरिकों में महिला भी शामिल है, मृत महिला का घर पुंछ जिले के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था। उसकी 13 वर्षीय बेटी घायल हो गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में 12 अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई गई है। राजोरी के ठंडीकस्सी में भी पाकिस्तान गोलाबारी से दो महिलाओं समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में पाकिस्तानी सेना द्वारा उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी की गई है। इस गोलीबारी में तीन बच्चों समेत कम से कम दस नागरिक घायल हो गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि उरी के सलामाबाद के नौपोरा और कलगे इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि नौ घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

गोलीबारी के बाद लगी आग में जली कार

एक स्थानीय निवासी ने बताया, “गोलाबारी बहुत तेज थी, जिससे कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा। कथित तौर पर नष्ट हुए घरों में सलामाबाद में तालिब हुसैन और डॉ. बशीर अहमद के घर भी शामिल हैं। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास करनाह सेक्टर में कई वाहन, घर और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुईं। भारतीय सेना ने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन का उचित तरीके से जवाब दिया।

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

घर में दिखे गोलीबारी के निशान

सेना ने गोलीबारी का दिया मुंहतोड़ जवाब
मनकोट के अलावा पुंछ के कृष्णा घाटी और शाहपुर सेक्टरों, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा तथा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के करनाह और उरी सेक्टरों में सीमा पार से भारी गोलाबारी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। 

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी

इन जगहों पर बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान
अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने एक्स को बताया कि “मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।