भारत की PAK पर स्ट्राइक को दुनियाभर की मीडिया ने कैसे देखा? US से लेकर कतर तक क्या चल रहा

India Army Air Force Navy Operation Sindoor Pakistan Terrorist Spots World Media Report US UK Qatar and others

नई दिल्ली। Operation Sindoor के तहत भारत की सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) में कई आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। अत्याधुनिक मिसाइलों से किए गए इस हमले को भारतीय सेना ने बिना उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। सेना ने साफ किया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने दहशतगर्दों पर लगभग दो हफ्ते तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके जवाब में भारत ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। दुनियाभर की मीडिया में भारत की इस कार्रवाई पर क्या छपा? US-UK-कतर की खबरें इस कार्रवाई को कैसे रिपोर्ट कर रही हैं।

 बीबीसी, अल-जजीरा और सीएनएन की रिपोर्ट्स पर एक नजर

India Army Air Force Navy Operation Sindoor Pakistan Terrorist Spots World Media Report US UK Qatar and others

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर न्यूयॉर्क टाइम्स की पहली रिपोर्ट – फोटो : वेबसाइट स्क्रीनग्रैब

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में पहलगाम हमले के दो हफ्ते बाद हमले का जिक्र
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी पहली खबर के शीर्षक में कश्मीर में आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद पाकिस्तान पर हमले की बात लिखी। इस रिपोर्ट में लिखा गया कि भारत ने पाकिस्तान में नौ ठिकानों पर हमले किए। हालांकि, इसमें कोई भी सैन्य ठिकाना शामिल नहीं है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बीते अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले में दो दर्जन निहत्थे नागरिकों की हत्या कर दी गई थी।

इसी वेबसाइट के होम पेज पर एक अन्य खबर में कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव को लेकर भी विस्तृत जानकारी छापी गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट में रॉयटर्स के हवाले से आई आधी रात के समय की एक तस्वीर भी प्रकाशित की गई है।

India Army Air Force Navy Operation Sindoor Pakistan Terrorist Spots World Media Report US UK Qatar and others

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर बीबीसी की रिपोर्ट – फोटो : वेबसाइट स्क्रीनग्रैब

ब्रिटेन से आई रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना के बयान का भी जिक्र
बीबीसी की रिपोर्ट में भी उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया जो न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर के साथ संलग्न की है। इस रिपोर्ट की हेडलाइन में लिखा गया है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan Administered Kashmir) में हवाई हमले किए हैं। इस रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना के बयान का भी जिक्र है। इसमें पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि कई लोकेशंस पर मिसाइलों से हमले किए गए हैं।

India Army Air Force Navy Operation Sindoor Pakistan Terrorist Spots World Media Report US UK Qatar and others

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कतर की अल-जजीरा ने भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की – फोटो : वेबसाइट स्क्रीनग्रैब

कतर की मीडिया ने कहा- युद्ध का खतरा बढ़ा; पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल की घोषणा
पश्चिम एशियाई देश कतर से संचालित मीडिया संस्थान अल-जजीरा ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के तीनों अंगों (थल-वायु और नौसेना) की संयुक्त कार्रवाई- ऑपरेशन सिंदूर पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। अल-जजीरा की इस रिपोर्ट में वेबसाइट की होम पेज के ट्रेंडिंग टॉपिक में भारत पाकिस्तान तनाव भी प्रमुखता से दिखाई दे रहा है। इसके अलावा ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल की घोषणा की सूचना भी दिख रही है। इसके अलावा पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बयान का भी जिक्र है, जिसमें पंजाब प्रांत के बहावलपुर में भारत के हमले में दो लोगों के मारे जाने की बात लिखी गई है। खबर की प्रमुख हेडिंग में ये बात लिखी गई है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान में दागी गई मिसाइलों के कारण युद्ध का खतरा बढ़ गया है।

India Army Air Force Navy Operation Sindoor Pakistan Terrorist Spots World Media Report US UK Qatar and others

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएनएन की रिपोर्ट – फोटो : वेबसाइट स्क्रीनग्रैब

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान और युद्ध के उकसावे का जिक्र
अमेरिका के अटलांटा से संचालित मीडिया सीएनएन की रिपोर्ट में भारत की सैन्य कार्रवाई को प्रमुखता से छापा गया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मिलिट्री ऑपरेशन शुरू होने के बाद हालात और गंभीर (Major Escalation) होने की आशंका है। इस खबर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान का भी जिक्र है, जिसमें भारतीय सेना की कार्रवाई को ‘युद्ध के लिए उकसाना’ बताया। इस खबर में सीएनएन ने पाकिस्तानी सेना के उस भ्रामक दावे का भी जिक्र किया है जिसमें दावा किया है कि भारतीय सेना के दो विमानों को मार गिराया है।

India Army Air Force Navy Operation Sindoor Pakistan Terrorist Spots World Media Report US UK Qatar and others

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्रितानी मीडिया गार्डियन में प्रकाशित रिपोर्ट का अंश – फोटो : वेबसाइट स्क्रीनग्रैब

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के दावे और पलटवार को ब्रिटिश मीडिया ने हेडलाइन बनाया
ब्रिटेन की मीडिया- गार्डियन में छपी इस खबर को लेकर हेडलाइन में ‘कश्मीर संकट’ और पाकिस्तान के जवाबी कार्रवाई के दावे को तरजीह दी गई है। गार्डियन की इस रिपोर्ट की हेडलाइन बताती है कि पाकिस्तान भारत के ‘एक्ट ऑफ वॉर’ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस खबर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान को भी शामिल किया गया है, जिसमें शहबाज शरीफ ने भारत की कार्रवाई को ‘कायराना’ बताया है। इस खबर में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के दावे को भी शामिल किया गया है जिसमें उन्होंने महिलाओं-बच्चों समेत नागरिकों के मारे जाने का दावा किया है।

India Army Air Force Navy Operation Sindoor Pakistan Terrorist Spots World Media Report US UK Qatar and others

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर – फोटो : वेबसाइट स्क्रीनग्रैब

परमाणु शक्ति संपन्न दो पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ने का जिक्र
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर एक अन्य मीडिया रिपोर्ट- यूएसए टुडे ने हेडलाइन में कश्मीर में पर्यटकों के मारे जाने का भी जिक्र किया। इसमें लिखा गया है कि परमाणु शक्ति संपन्न दो पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। खबर की शीर्षक बताती है कि कश्मीर में हिंदू पर्यटकों पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमले किए हैं।