गौरेला: महिला टीचर ने बदला धर्म, मुस्लिम युवक से किया निकाह; हिंदू संगठन ने किया नगर बंद

गौरेला । गौरेला में हिंदू संगठनों ने नगर बंद किया। वजह थी एक हिंदू महिला ने धर्म बदलकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली। हालांकि, महिला ने ये अपनी मर्जी से किया है। साथ ही कहा कि, मैंने अपनी मर्जी और बिना किसी दबाव के शादी की है।

यह निकाह जुलाई 2024 को हुआ था। मामला तब सामने आया जब महिला अक्षय तृतीया के दिन मुस्लिम के साथ रहने उसके घर आई। बताया जा रहा है कि, महिला और पुरुष दोनों ही पहले से भी शादीशुदा थे। 

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना 30 अप्रैल की है, जब अक्षय तृतीया के दिन शादीशुदा महिला ने गौरेला के रहने वाले शादीशुदा मुस्लिम युवक के घर गई। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से अफेयर था। निकाह से पहले महिला ने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की। बताया जा रहा है कि जुलाई 2024 में ही ये निकाह हो गया था।

सरकारी स्कूल में टीचर है महिला

दरअसल, महिला पति से अलग रहती है। उसके दो बच्चे भी हैं, जिसे वो अपने सास-ससुर के यहां छोड़ आई थी। महिला करीब पांच साल गौरेला आई। यहां वो सेमरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षक थी।

वहीं मुस्लिम युवक भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। लेकिन उसने अपनी पत्नी की दिमागी हालत खराब बताते हुए उसे तलाक दे दिया था। वह गाड़ी मैकेनिक है और उसका गैराज है।

मुस्लिम युवक बच्चे को स्कूल छोड़ने और लेने आता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात महिला टीचर से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई।

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध और गौरेला बंद 

मामला सामने आते ही हिंदू संगठन ने इसका विरोध किया। बुधवार को उन्होंने इसे लेकर एक बैठक बुलाई। संगठन ने घटना को लव जिहाद करार देते हुए 2 मई को गौरेला बंद किया। नगर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं।

सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और तहसील कार्यालय पहुंची। यहां संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग की।

 - Dainik Bhaskar
 - Dainik Bhaskar

सर्व हिंदू समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

सर्व हिंदू समाज के बृजलाल राठौर का कहना है कि, मुस्लिम युवक ने खुद अपनी पत्नी से तलाक लिया और महिला का तलाक करवाया। मुस्लिम युवक ने तलवार की नोक और धमकी देकर निकाह किया है, जोकि पूरी तरह से गलत है। आगे कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।

प्रशासन सक्रिय, जांच शुरू

 इधर, प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। इस मामले में एएसपी ओम चंदेल ने कहा, दोनों जुलाई 2024 में निकाह कर चुके थे। लेकिन युवक के घर 30 अप्रैल से रहने आ गई। मई 2024 को अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। लड़की मूल रूप से बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है।