कोरबा: शराब के लिए पड़ोसी युवक ने मांगे पैसे, नहीं देने पर बुजुर्ग महिला को उतार दिया मौत के घाट; आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। जिले में एक युवक ने पैसे के लिए एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया। छिरकुट गांव में इतवारी बाई अकेली रहती थी। 1 मई को पड़ोस में रहने वाला धोबी राम मंझवार (23) घर पहुंचा शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। नहीं देने पर डंडे से मार डाला।

मामला श्यांग थाना क्षेत्र का है। गाली-गलौज की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले मृतिका के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ इतवारी बाई को देखा और 112 पर कॉल कर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिर में डंडे से मारा था 

पुलिस के मुताबिक, इतवारी बाई ने पैसे नहीं होने की बात कही। इस पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब इतवारी बाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में इतवारी बाई की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शराब का आदी है आरोपी

पुलिस के अनुसार, आरोपी धोबी राम शराब का आदी है और अक्सर नशे में झगड़ा करता रहता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। श्यांग थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर साक्ष्य के आधार पर जेल भेज दिया।