कवर्धा कलेक्टर ऑफिस को RDX से उड़ाने की धमकी, कश्मीर से आया मेल, ढाई बजे तक का दिया समय

कवर्धा। कलेक्टर कार्यालय को RDX (Royal Demolition Explosive) से उड़ाने की धमकी मिली है। कलेक्टर कवर्धा के ऑफिशियल मेल आईडी पर कश्मीर से मेल आया है, जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया है।

मेल पर कलेक्ट्रेट परिसर में IED लगी होने का जिक्र भी है। जिसके बाद कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की BDS (Bomb Disposal Squad) टीम पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की छानबीन में जुटी है।

परिसर के चप्पे-चप्पे पर जांच जारी

सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम परिसर के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है।

इस मामले में कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि, सूचना पुलिस को दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।

मेल में कलेक्टर ऑफिस में IED लगे होने का जिक्र है। - Dainik Bhaskar