आईपीएल 2025 की अंक तालिका: पहले दौर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद शीर्ष पर मौजूद, पंजाब-आरसीबी की भी धमाकेदार शुरुआत

नई दिल्ली I आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और सभी टीमों ने ग्रुप चरण में अपने एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं। आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच 22 मार्च को हुए मुकाबले से हुआ था। वहीं, पहले दौर का आखिरी मुकाबला मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। सभी टीमों के एक-एक मैच खेलने के बाद अंक तालिका में पिछले बार की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है और टीम शीर्ष पर मौजूद है। 

IPL 2025 Points Table Update RCB MI CSK GT KKR RR PBKS DC LSG SRH Teams Standings Rankings and Net Run Rate

ईशान किशन – फोटो : ANI

हैदराबाद ने बनाया था आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर
हैदराबाद, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का आगाज शानदार तरीके से किया है। सनराइजर्स की टीम तो उसी लय में दिख रही है जैसी वो पिछले सीजन खेली थी। हैदराबाद ने इस सीजन अपने पहले ही मैच में आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 286 रन बनाए थे और शानदार जीत दर्ज की थी। नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। 

IPL 2025 Points Table Update RCB MI CSK GT KKR RR PBKS DC LSG SRH Teams Standings Rankings and Net Run Rate

विराट कोहली-रजत पाटीदार – फोटो : PTI

आरसीबी ने गत चैंपियन केकेआर को दी मात
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने गत चैंपियन केकेआर को उसी के घर में हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। आरसीबी का नेट रन रेट भी बेहतर है और वह तालिका में दूसरे स्थान पर है।

IPL 2025 Points Table Update RCB MI CSK GT KKR RR PBKS DC LSG SRH Teams Standings Rankings and Net Run Rate

श्रेयस अय्यर – फोटो : ANI

श्रेयस के नेतृत्व में पंजाब की जीत से शुरुआत
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने उतरी पंजाब ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की 81* रनों की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। यह पंजाब का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। पंजाब फिलहाल तालिका में तीसरे स्थान पर है। 

IPL 2025 Points Table Update RCB MI CSK GT KKR RR PBKS DC LSG SRH Teams Standings Rankings and Net Run Rate

सीएसके बनाम एमआई – फोटो : PTI

मुंबई पर भारी पड़ी सीएसके 
इस सीजन के पहले एल क्लासिको मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से हुआ था। मुंबई की बल्लेबाजी इस मैच में खराब रही थी और चेन्नई ने नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की बल्लेबाजी से यह मुकाबला जीत लिया था। मुंबई भले ही हार गई थी, लेकिन विग्नेश पुथुर के रूप में टीम को एक प्रतिभाशाली गेंदबाज मिला जिसने इस मैच में प्रभावित किया था। सीएसके की टीम तालिका में चौथे स्थान पर है। 

IPL 2025 Points Table Update RCB MI CSK GT KKR RR PBKS DC LSG SRH Teams Standings Rankings and Net Run Rate

आशुतोष शर्मा – फोटो : ANI

दिल्ली की जीत में चमके थे आशुतोष
आशुतोष शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 211 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आशुतोष अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे थे और उन्होंने अंतिम ओवर में जाकर टीम को जीत दिलाई थी। दिल्ली इस जीत से तालिका में पांचवें स्थान पर रहने में सफल रही। 

IPL 2025 Points Table Update RCB MI CSK GT KKR RR PBKS DC LSG SRH Teams Standings Rankings and Net Run Rate

ट्रेविस हेड – फोटो : IPL/BCCI

अंक तालिका का हाल
हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब, सीएसके और दिल्ली ने जहां अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। वहीं, केकेआर, लखनऊ, मुंबई, गुजरात और राजस्थान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार से दूसरे दौर की शुरुआत होगी और सभी टीमें पूरा जोर लगाने उतरेंगी। जिन टीमों ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है, उनकी नजरें वापसी पर होंगी, जबकि शुरुआती दौर में जीत हासिल करने वाली टीमें लय बरकरार रखने उतरेंगी। पहले दौर के मुकाबलों के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका इस प्रकार है…

IPL 2025 Points Table Update RCB MI CSK GT KKR RR PBKS DC LSG SRH Teams Standings Rankings and Net Run Rate

ईशान किशन – फोटो : ANI

ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे ईशान
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन अपनी शतकीय पारी के दम पर फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे चल रहे हैं। ईशान ने सनराइजर्स के लिए डेब्यू करते हुए 106 रन बनाए थे जिससे वह फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे हैं। वहीं, पर्पल कैप की दौड़ में सीएसके के नूर अहमद शीर्ष पर चल रहे हैं जिन्होंने पहले मैच में चार विकेट लिए थे।