
सरगुजा। जिले के दरिमा थानाक्षेत्र में प्रेमी से मिलने गई 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ प्रेमी एवं उसके दो दोस्तों ने गैंगरेप किया। छात्रा को बदनाम करने की धमकी देकर प्रेमी सहित उसके दो दोस्त पांच दिनों तक गैंगरेप करते रहे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में प्रेमी नाबालिग है। तीनों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दरिमा क्षेत्र में रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा 09 मार्च को अपने प्रेमी से मिलने गई थी। किशोरी का प्रेमी उसे अपनी बुआ के सूने मकान में ले गया एवं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच प्रेमी के दो दोस्त यशवंत कुमार सिंह (22) एवं सुरेंद्र सिंह (20) मौके पर पहुंच गए। दोनों ने नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप किया।
बदनाम करने की धमकी देकर 5 दिनों तक गैंगरेप
नाबालिग छात्रा को युवकों ने बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी दी। छात्रा को धमकी देकर उसके प्रेमी एवं दोनों युवक पांच दिनों तक रात में बुलाकर गैंगरेप करते रहे। छात्रा ने डर से घटना की सूचना किसी को नहीं दी। वह प्रेमी के बुलाने पर रोज रात को घर से निकल जाती थी और दो से तीन घंटे बाद वापस आती थी।
सूचना पर पहुंची मां तो खुला मामला
छात्रा के रोज रात को गायब होने की सूचना उसकी मां को रिश्तेदार ने दी और बताया कि किशोरी संदिग्ध रूप से गायब हो जाती है। संदेह है कि उसे लेने लड़के आते हैं। छात्रा की मां जब किशोरी को लेने पहुंची तो छात्रा ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी।
सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया किपीड़ित छात्रा की मां ने दरिमा थाने पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर दरिमा पुलिस ने मामले में नाबालिग प्रेमी सहित यशवंत कुमार एवं सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 64(2)(ढ), 70(2), 71, 3(5) बीएनएस एक्ट का अपराध दर्ज किया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किए गए पेश
घटना की रिपोर्ट पर सक्रिय हुई दरिमा पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की एवं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।