छत्तीसगढ़: शराब के नशे में रेलवे लाइन पर रखा गार्डर, मालगाड़ी का इंजन हुआ क्षतिग्रस्त; आठ आरोपी गिरफ्तार

Police arrested eight accused who placed iron girders on the railway track in Bhatapara

भाटापारा। होलिका दहन की रात शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लोहे का गार्डर रखकर बड़ा हादसा करवाने की कोशिश करने वाले आठ आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के कारण भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर आ रही मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

ऐसे हुई घटना
14 मार्च 2025 की रात करीब 1:40 बजे सूचना मिली कि ग्राम अर्जुनी रेलवे फाटक के पास कुछ अज्ञात लोगों ने रेलवे लाइन पर लोहे के गार्डर डाल दिए हैं। ये गार्डर पांच मीटर और 3 मीटर लंबे थे, जिससे मालगाड़ी संख्या बीपीएल एमपी टकरा गई। टक्कर से इंजन के कैटल गार्ड को नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने मामले में धारा 126(2), 324(4) बीएनएस, 150 रेलवे एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच कर पांच अपचारी बालकों सहित कुल आठ आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 
1. 
ईश्वर चक्रधारी (21) – निवासी ग्राम अर्जुनी
2. लालू यादव (19) – निवासी अर्जुनी
3. सुरेंद्र यादव (18) – निवासी अर्जुनी
4. पांच अपचारी बालक – नाम गोपनीय

बड़ा हादसा होने से बचा
अगर ट्रेन के ड्राइवर ने समय पर सतर्कता न दिखाई होती तो यह घटना एक बड़ी रेल दुर्घटना में बदल सकती थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रामीण थाना प्रभारी लखेस केवट ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।