छत्तीसगढ़: चेंबर चुनाव में सुंदरानी-पारवानी पैनल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे जैसिंघ, खरीदा नामांकन फॉर्म; अग्रवाल समाज करेगा थौरानी का समर्थन

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए मंगलवार को ललित जैसिंघ ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। - Dainik Bhaskar

रायपुर । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में नया ट्विस्ट आया है। मंगलवार को ललित जैसिंघ ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। जैसिंघ अब श्रीचंद सुंदरानी और अमर पारवानी के पैनल के प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं।

दरअसल, जय व्यापार और एकता पैनल के संयुक्त प्रत्याशी चेंबर का चुनाव लड़ेंगे। इस वजह से पहले निर्विरोध घोषणा की स्थिति बन रही थी, लेकिन अब ललित जैसिंघ ने भी दावेदारी पेश कर दी है। अगर जैसिंघ नाम वापस नहीं लेते हैं, तो चुनाव कराने की स्थिति आ सकती है।

पत्रकारों ने ललित जैसिंघ में पूछा कि, क्या आप संयुक्त पैनल के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि, हां मैंने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा है। दोनों पैनल के खिलाफ इलेक्शन लड़ूंगा।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में 

  • प्रदेश अध्यक्ष के लिए सतीश थौरानी
  • प्रदेश अध्यक्ष के लिए ललित जैसिंघ
  • प्रदेश महामंत्री के लिए अजय भसीन
  • प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए निकेश बरडिया

इनमें ललित जैसिंघ को छोड़कर बाकी सभी जय व्यापार और एकता पैनल के संयुक्त प्रत्याशी हैं।

निर्विरोध नहीं जीतने पर हो सकता है चेंबर का चुनाव। - Dainik Bhaskar

निर्विरोध नहीं जीतने पर हो सकता है चेंबर का चुनाव।

अग्रवाल समाज ने साफ किया रुख

2 पैनल के संयुक्त प्रत्याशी के ऐलान के बाद अग्रवाल समाज में नाराजगी थी। सोमवार को देर शाम बैठक के बाद अग्रवाल समाज ने अपना रुख साफ किया है। पहले यह कहा जा रहा था कि, तय किए गए प्रत्याशियों में एक भी अग्रवाल समाज से नहीं है। इसलिए समाज में नाराजगी है।

इसके बाद सोमवार को देर शाम हुई बैठक के बाद अग्रवाल समाज ने संयुक्त उतारे गए प्रत्याशियों का समर्थन करने की बात कही है। चेंबर के पूर्व पदाधिकारी योगेश अग्रवाल ने बताया कि, अग्रवाल समाज ने यह फैसला व्यापारी हित में लिया है।

पारवानी ने चुनाव से खुद को रखा दूर

अब तक अध्यक्ष रहे अमर पारवानी ने खुद को चुनाव से अलग कर लिया है। उन्होंने इसे अपना अंतिम फैसला बताते हुए एक लेटर जारी किया था। पारवानी ने कहा था कि, यह फैसला किसी व्यक्तिगत लाभ या हानि से परे व्यापारी समाज के हितों, संगठन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है।

21 मार्च तक सीन क्लियर होगा

  • चुनाव अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि, व्यापारी नामांकन 17, 18 और 19 मार्च तक दे सकते हैं।
  • 20 मार्च शाम तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
  • नामांकन पत्र शुल्क: प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 31000 रुपए।
  • प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों के लिए 15000 रुपए।
  • 21 मार्च की शाम तक निर्वाचन समिति नामांकन आने की परिस्थिति के हिसाब से तय करेगी कि, निर्विरोध पदाधिकारियों के नामों का ऐलान होगा या चुनाव की प्रक्रिया में भी जाने का विकल्प होगा।