छत्तीसगढ़: कोरबा समेत प्रदेश के कई जिलों में जोरदार आंधी-तूफान, 50-60KM/घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं; 6 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

कोरबा/ रायपुर । वेस्टर्न डिस्टरबेंस से छत्तीसगढ़ में मई में अंधड़, ओले-बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को दोपहर के वक्त एकाएक कोरबा शहर और उसके आसपास के इलाके का मौसम बदला। हल्की-फुल्की हवाओं के बीच एकाएक दोपहर करीब 2:45 बजे मौसम ने करवट ली और आंधी-तूफान के बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह सिलसिला आधे घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है और उसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के बीच तेज आंधी तूफान भी चल रहा है। बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट लोगों को भयभीत कर रही है।

बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी हो रही है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी है। मूसलाधार बारिश की वजह से शहर की सड़कें एक बार फिर नाला के रूप में तब्दील हो गई और नालियों में जल भराव होने के साथ-साथ निचले दुकानों और घरों में पानी घुसने की समस्या भी पेश आई। सामान्य जनजीवन इस बारिश के कारण प्रभावित हुआ है। कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा,पाली इलाके में भी हल्की-फुल्की बारिश की खबर है।

कोरबा समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ओले भी गिरे। इससे प्रदेश के तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है।

वहीं प्रदेश में 24 घंटे पहले आई आंधी-बारिश का असर रबी की फसल, सब्जियों और फलों में खासकर आम पर पड़ा है। भिलाई में पपीते, केले और चीकू की 500 एकड़ खेती प्रभावित हुई है।

देखिए अलग-अलग शहरों में बदले मौसम की तस्वीर-

अंबिकापुर में शनिवार को दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। - Dainik Bhaskar

अंबिकापुर में शनिवार को दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

बिलासपुर में तेज हवाएं चली, कई जगह पेड़ गिरने की भी शिकायत आई है। - Dainik Bhaskar

बिलासपुर में तेज हवाएं चली, कई जगह पेड़ गिरने की भी शिकायत आई है।

GPM जिले में सुबह से तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे। - Dainik Bhaskar

GPM जिले में सुबह से तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे।

कई जगह बिजली सेवा बाधित

अंधड़ से इलेक्ट्रिक पोल, तार टूटने से कोरबा, रायपुर, भिलाई समेत कई जिलों में बिजली सप्लाई ध्वस्त रही। व्यवस्था बहाल करने के लिए पावर कंपनी का मैदानी अमला जुटा हुआ है।