रायगढ़: ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग, करीब 200 ट्रांसफॉर्मर जलकर राख, दूर से ही दिखाई दे रही थीं आग की लपटें

रायगढ़। रायगढ़ जिले में ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि करीब 200 ट्रांसफार्मर जल गए. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं. बिजली विभाग को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना कोटरा रोड के गजानंद पुरम कॉलोनी की है.

ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग। - Dainik Bhaskar

ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग।

मिली जानकारी के अनुसार आग सुबह 8 से 9 बजे के बीच लगी. आग लगते ही आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर 5 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची. आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी दूर से धुआं दिखाई दे रहा है.


धुंए की वजह से लोगों को हुई परेशानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह अचानक गजानंद पुरम कॉलोनी के पीछे से धुआं निकलने लगा. पहले तो लगा कि किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी है, लेकिन धीरे-धीरे आग भयावह होती चली गई. आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि धुएं के कारण आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. आसपास रहने वाले लोग पहले तो आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग की लपटें इतनी बढ़ गई थीं कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया. 2023 में भी ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आग लग गई थी.


फील्ड से लाकर रखे गए खराब ट्रांसफॉर्मर जले

मामले में स्टोर एरिया कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा ने बताया कि जैसे हमारी टीम को जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंचे हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. फील्ड से जो खराब ट्रांसफॉर्मर आते हैं, वही यहां रखे हुए थे. भीषण आग एक ट्रांसफॉर्मर से दूसरे ट्रांसफॉर्मर तक पहुंची है.