आईपीएल खिताब की चुनौती के लिए तैयार शुभमन गिल, सत्र से पहले गुजरात टाइटंस से जुड़े कप्तान

Gujarat Titans skipper Shubman Gill arrived in Ahmedabad ahead of the Indian Premier League 2025

अहमदाबाद। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अब आईपीएल 2025 में चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गिल अब आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। गुजरात टाइटंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर गिल की तस्वीर पोस्ट की गई है। गुजरात इस आगामी सत्र में अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से करेगा। 

पिछला सीजन नहीं रहा था अच्छा 
गिल के लिए कप्तान के तौर पर पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी थी। गुजरात ने 2022 में अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीता था, जबकि 2023 में टीम उपविजेता बनी थी। 2024 सीजन में टीम ने 14 मैचों में पांच जीत दर्ज की थी, जबकि सात मैच गंवाए थे। वहीं, दो मुकाबले बेनतीजा रहे थे। गुजरात की टीम इस तरह पिछले सीजन आठवें स्थान पर रही थी। 

पहले दो सीजन गुजरात की कप्तान हार्दिक पांड्या ने की थी, लेकिन पिछले सीजन से पहले हार्दिक अपने पुराने फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापस लौट गए थे। मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बनाया था। कप्तानी के अलावा पिछले सीजन बल्ले से भी गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने 12 पारियों में 38.72 के औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 

गिल ने 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और 17 मैचों में 59.33 के औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल थे। गिल गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 45 मैचों में 44.97 के औसत और 147.70 के स्ट्राइक रेट से 1799 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान चार शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं और गिल का सर्वोच्च स्कोर 129 रन है। 

गुजरात की टीम इस प्रकार है…
शुभमन गिल (रिटेन), साई सुदर्शन (रिटेन), राहुल तेवतिया (रिटेन), शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान (रिटेन), वाशिंगटन सुंदर, एम शाहरुख खान (रिटेन), महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अरशद खान, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, मानव सुथार, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जे, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया।