
रायपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रानी सती मंदिर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा और श्रद्धालु भक्ति भाव से सराबोर होकर दादी जी के चरणों में नतमस्तक हुए।
बीती रात 13 मार्च को मंदिर परिसर में विधि-विधान से होलिका दहन का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा रात्रि 11:35 बजे मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन की रस्म संपन्न करवाई गई। भक्तों ने इस पावन अवसर पर सुख-समृद्धि और मंगलकामनाओं के लिए पूजा-अर्चना की।
फाल्गुन मास के पावन अवसर पर 14 मार्च को भक्तों ने “फूलों की होली” खेलकर दादी जी को पुष्प अर्पित किए। इस विशेष आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्तिभाव से सराबोर होकर दादी जी के भजन, कीर्तन एवं रंग-गुलाल के साथ भक्ति में लीन हो गए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर डोलिया ने बताया कि रानी सती दादी के प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा हर वर्ष इस आयोजन को और भव्य बनाती है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंदिर समिति के सदस्य कैलाश अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर में होली मिलन समारोह का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करती है और सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देती है।