‘रंग बरसे’ से ‘बलम पिचकारी’ तक, बॉलीवुड के इन गीतों के बिना अधूरा है होली का जश्न

Holi Celebration Incomplete Without Playing These Bollywood Songs, Here Is The List

होली रंग और खुशियों का त्यौहार है। बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में होली का त्यौहार काफी अच्छे से दिखाया गया है और होली पर कई गीत भी फिल्माए गए हैं। ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हुआ है, जिसमें भाईजान होली मनाते दिख रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माए गए होली के कुछ और भी ऐसे गाने हैं, जिनके बिना होली अधूरी रहती है। जब तक होली पर फिल्माए ये गाने आपको अपने गली-मोहल्ले में बजते न सुनाई दें और लोग इन गानों पर थिरकते न दिखाई दें, तब तक होली का त्यौहार ही पूरा नहीं होता है। आज हम उन्हीं कुछ गानों की बात करेंगे, जिनके बिना होली अधूरी रहती है और जो गाने होली का पर्याय बन गए हैं।

Holi Celebration Incomplete Without Playing These Bollywood Songs, Here Is The List

रंग बरसे (सिलसिला)
1981 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, तो वहीं फिल्म की कहानी को महानायक अमिताभ बच्चन की असल जिंदगी से भी जोड़कर देखा जाता है। अपनी कहानी के अलावा ये फिल्म होली पर फिल्माए गए गीत ‘रंग बरसे’ के लिए भी याद की जाती है। ये गीत अमिताभ बच्चन के पिता और भारतीय साहित्य के दिग्गज कवि हरिवंश राय बच्चन की रचना है, जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने गाया है। होली पर जब तक ये गाना न बजे तब तक होली अधूरी मानी जाती है।

होली के दिन दिल खिल जाते हैं (शोले)
बॉलीवुड के इतिहास की कल्ट फिल्म ‘शोले’ का एक-एक सीन और डायलॉग लोगों को याद है। ऐसे ही याद है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया गीत ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’। होली पर ये गाना आपको अपने गली-मोहल्ले में जरूर ही सुनने को मिल जाएगा।

Holi Celebration Incomplete Without Playing These Bollywood Songs, Here Is The List

होली खेले रघुवीरा (बागबान)
2003 में आई अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फैमिली ड्रामा फिल्म बागबान का होली पर फिल्माया गया गीत ‘होली खेले रघुवीरा’ आपको झूमने पर मजबूर कर देता है। अमिताभ बच्चन, सुखविंदर सिंह, अलका यागनिक और उदित नारायण की आवाज से सजे इस गीत को समीर ने लिखा है। गाने में फिल्म की अधिकांश स्टारकास्ट देखने को मिल जाती है। ये गाना होली पर न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता।

लेट्स प्ले होली (वक्त)
अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की फैमिली ड्रामा फिल्म ‘वक्त’ में होली पर फिल्माया गया गाना ‘डू मी ए फेवर, लेट्स प्ले होली’ आपको होली पर हर ओर बजता सुनाई दे जाएगा। लोगों के होली पर लगे व्हाट्सएप स्टेटस या इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आपको सिर्फ ये ही गाना सुनने को मिलेगा। इस गीत को अनु मलिक और सुनिधि चौहान ने गाया है।

Holi Celebration Incomplete Without Playing These Bollywood Songs, Here Is The List

खेलेंगे हम होली (कटी पतंग)
सुपरस्टार राजेश खन्ना और आशा पारेख की फिल्म ‘कटी पतंग’ का गीत ‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली’ होली पर आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज से सजा ये गीत होली पर बजना तय है।

होली रे होली (पराया धन)
1971 में आई फिल्म पराया धन का गीत ‘होली रे होली’ होली पर न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है। ये गीत आपको होली शुरू होने के एक-दो दिन पहले से ही गली-मोहल्लों में सुनाई देने लगेगा।

Holi Celebration Incomplete Without Playing These Bollywood Songs, Here Is The List

बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी)
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की सुपरहिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ युवाओं के बीच इतनी पसंद की जाती है कि फिल्म का एक-एक डायलॉग उन्हें याद है। इसी तरह जब फिल्म में होली पर फिल्माया गया गीत ‘बलम पिचकारी’ बजता है तो हर कोई थिरकने पर मजबूर हो जाता है। होली समारोह और पार्टी में बलम पिचकारी न बजे ये तो हो ही नहीं सकता।