‘रोहित शर्मा को संन्यास लेने की जरूरत नहीं’, दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने दिया बयान

South African batting great AB de Villiers says Rohit Sharma has no reason to retire praises his career

नई दिल्ली । रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास को लेकर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय कप्तान रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद स्पष्ट किया था कि उनकी योजना अभी इस प्रारूप को छोड़ने की नहीं है। हालांकि, रोहित को संन्यास लेना चाहिए या नहीं इसे लेकर चर्चा जारी है। इसी कड़ी में अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम भी जुड़ गया है। डिविलियर्स ने साफ कहा है कि रोहित को संन्यास लेने की जरूरत नहीं है। डिविलियर्स ने साथ ही कहा कि रोहित वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे। 

डिविलियर्स को भरोसा, सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तान होंगे रोहित 
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिए, करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है। अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा। वह संन्यास क्यों ले? उसका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखा। जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुआई की।

डिविलियर्स ने कहा, रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है। उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है। उसका रिकॉर्ड ही उसके लिए बोलता है। उसने अपने खेल को भी बदल दिया है। पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था, लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है। यही महान और अच्छे में फर्क होता है।

रोहित ने संन्यास की खबरों को किया था खारिज
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद रोहित ने संन्यास की खबरों को खारिज किया था। रोहित ने संन्यास की अफवाह फैलाने वाले आलोचकों से कहा था, मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए। कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।