फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को लग सकता है झटका, मैट हेनरी हुए चोटिल, खेलने पर संशय बरकरार

IND vs NZ Final: New Zealand Matt Henry got injured, doubts remain over playing in Champions Trophy Final

दुबई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं। हालांकि कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जाएंगे। हेनरी ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। इसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट शामिल है।

33 साल के हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे। स्टीड ने कहा, ‘मैट के कंधे में चोट लगी है और वह असहज महसूस कर रहे हैं। उनका स्कैन कराया गया है और उम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जाएंगे।’ स्टीड ने भी यह भी बताया कि फाइनल में कौन सा भारतीय खिलाड़ी खतरा बन सकता है। 

‘फाइनल में वरुण सबसे बड़ा खतरा’
स्टीड ने स्वीकार किया कि फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा होंगे। उन्होंने कहा कि इस मिस्ट्री स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा, ‘वरुण ने हमारे खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेंगे। वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमें सोचना होगा कि हम कैसे उन्हें कैसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उनके खिलाफ रन बना सकते हैं।’ स्टीड ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेगी। उन्होंने इसके साथ ही इस बात को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी कि भारत को दुबई की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का फायदा मिलेगा।

भारत को फायदे पर स्टीड का बयान
उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम तैयार करना हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हमें इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत ने अपने सभी मैच यहां दुबई में खेले, लेकिन हमें भी यहां एक मैच खेलने का मौका मिला और हम उस अनुभव से सीख लेना चाहेंगे। इस मुकाम पर पहुंचना बहुत रोमांचक होता है और हमारा मानना है कि यह भी एक अन्य मैच की तरह है। अगर हम रविवार को अच्छा खेल दिखाकर भारत को हराने में सफल रहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।’

न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच खेलने के लिए दुबई आना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए उसे वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा था। स्टीड ने स्वीकार किया के यह कार्यक्रम काफी व्यस्त था लेकिन उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘फाइनल में खेलने के लिए अपने शरीर और दिमाग को सही स्थिति में लाने की जरूरत होती है और खिताबी मुकाबले से पहले हम इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।’