
रायपुर । रायपुर में ट्रक और एक्सयूवी के बीच में भीषण टक्कर हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई। फिलहाल मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण समेत भारी पुलिस बल तैनात है। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। क्रेन की मदद से शवों को निकाला जा रहा है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है। शव के शत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। कार के टायर फटने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।