IND vs NZ: मुश्किल में टीम इंडिया, गिल-रोहित के बाद कोहली भी आउट, फिलिप्स ने फिर पकड़ा बेहतरीन कैच

दुबई । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। ग्लेन फिलिप्स ने प्वाइंट की दिशा में हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा। रोहित शर्मा (15 रन) को काइल जैमिसन ने और शुभमन गिल (2 रन) मैट हेनरी ने LBW आउट किया।

रोहित-गिल और कोहली पावरप्ले-1 में पवेलियन लौटे

मैच का पहला पावरप्ले-1 न्यूजीलैंड के नाम रहा है। 10 ओवर के खेल में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं।

कोहली ने चौके से खाता खोला

5वें ओवर में विराट कोहली ने चौके से अपना खाता खोला।

रोहित पहली बॉल पर आउट होने से बचे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन वे मैट हेनरी की पहली बॉल पर आउट होने से बच गए। बॉल बल्ले का भीतरी किनारा लेकर स्टंप के करीब से फाइन लेग की ओर गई। रोहित ने पहले ओवर की आखिरी बॉल पर चौका भी लगाया।

गिल 2 रन बनाकर आउट, रिव्यू भी गंवाया

तीसरे ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा। मैट हेनरी के ओवर की दूसरी बॉल पर गिल LBW हो गए। उन्होंने 2 रन बनाए।

टीम में डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम टेबल टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। विराट कोहली का यह 300वां वनडे होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।