‘हमारे खिलाफ 10 टेस्ट-10 वनडे और 10 टी20 खेलें, फिर पता चल जाएगा’, इस पाकिस्तानी स्पिनर का भारत को चैलेंज; देखें वीडियो

Saqlain Mushtaq challenges India to play Tests, ODIs and T20I against Pakistan Cricket News in Hindi

दुबई। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपना दम दिखाया। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को छह विकेट से शिकस्त दी थी। इस हार से मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर हो गया। भारत से हार के बाद पाकिस्तान के फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों ने भी टीम की आलोचना की थी। कुछ क्रिकेटरों का मानना है कि भारत पाकिस्तान मुकाबला पहले की तरह नहीं रहा और भारतीय टीम अब एकतरफा अंदाज में मैच जीतती है।

आंकड़े भी इसके गवाह हैं कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले चार वनडे मैचों को बड़े अंतर से जीता है। हालांकि, पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक अभी भी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। सकलेन ने पाकिस्तान के 24 न्यूज एचडी चैनल पर भारत को चुनौती देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

सकलेन मुश्ताक का भारत को चैलेंज
पाकिस्तान के इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘अगर हम राजनीतिक चीजों को एक तरफ रख दें तो भारत के खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अगर भारतीय टीम सच में अच्छी है तो मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।’

पाकिस्तान की टीम खराब दौर से गुजर रही
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान टीम में बहुत कुछ बदल गया है। चाहे वह कप्तानी हो, चयन समिति हो, प्रबंधन हो या यहां तक कि बोर्ड के अधिकारी हों, हर एक पद पर कई-कई बदलाव हुए हैं। हालांकि, टीम में समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान टीम प्रदर्शन पर भी काफी फर्क पड़ा है। सकलेन ने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान टीम में इस समय सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है।

सकलेन की नजर में सबकुछ बदल सकता है
सकलेन ने कहा, ‘अगर हम अपनी तैयारी सही करते हैं और चीजों को सही दिशा में सुलझाते हैं तो हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां हम दुनिया और भारत को भी ठोस जवाब दे सकते हैं।’ टीम इंडिया फिलहाल वैश्विक आयोजनों में केवल पाकिस्तान से खेलती है। फिलहाल द्विपक्षीय क्रिकेट की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंत बिना किसी जीत के साथ किया। टीम ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मैच हारकर बाहर हो गई। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।