छत्तीसगढ़: एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया DEO सस्पेंड, राज्य शासन ने जारी किया आदेश, भारती वर्मा होंगी नई DEO

राज्य शासन ने जारी किया आदेश, भारती वर्मा होंगी सूरजपुर की नई DEO|रायपुर,Raipur - Dainik Bhaskar

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राम ललित पटेल को सस्पेंड कर दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। वे जेल भेज दिए गए हैं। शासन के आदेश के तहत भारती वर्मा, प्राचार्य (टी संवर्ग), शाउमावि. नवानगर, अंबिकापुर जिला सरगुजा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

सूरजपुर DEO राम ललित पटेल को अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने निजी स्कूलों के संचालकों की शिकायत पर एक लाख रुपये नगद रिश्वत लेते पकड़ा था। DEO ने पांच निजी स्कूलों को आरटीई के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जारी करने के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपये लेते हुए DEO पटेल को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया था।

राज्य सरकार ने किया निलंबित 

राज्य शासन ने DEO राम ललित पटेल को जेल भेज दिए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा, सरगुजा तय किया गया है।

निलंबन उपरांत डीईओे सूरजपुर के रिक्त पद पर राज्य शासन द्वारा भारती वर्मा की नियुक्ति कर दी गई है। भारती वर्मा इससे पूर्व जांजगीर-चांपा में जिलाशिक्षाधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं।

देखें आदेश…

undefined - Dainik Bhaskar