दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार, केजरीवाल-सिसोदिया हारे, आतिशी जीतीं; भाजपा को 48 सीटों पर बढ़त

नई दिल्ली । दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 2 सीट जीती और 46 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 48 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी 2 सीट जीती है, 20 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 22 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।

इस बदलाव में AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं।

इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जश्न जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे।

भाजपा के वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा 

भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कांग्रेस को भले ही एक सीट मिलती नहीं दिख रही, लेकिन वोट शेयर 2% बढ़ाने में कामयाब रही।

भाजपा की 39 सीट बढ़ीं, आप की 39 सीट घटीं

भाजपा की पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले 39 सीटें बढ़ीं। वहीं, AAP को 39 सीटों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस इस बार भी खाली हाथ रहीं। एक भी सीट नहीं जीत सकी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव- इंटरेस्टिंग फैक्ट्स 

  • 2020 में भाजपा ने महज 8 सीटें जीती थीं। 2025 में 6 गुना ज्यादा यानी 48 से ज्यादा सीटों पर जीती।
  • केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 20 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। इन्हें मिले वोट दो अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
  • केजरीवाल, प्रवेश वर्मा से 3000 वोटों से हारे, जबकि संदीप दीक्षित को महज 3873 वोट ही मिले।

दिल्ली की 9 हॉट सीटें

सीटआम आदमी पार्टीबीजेपीआगे/पीछे
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्माआप हारी
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहआप हारी
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीआप जीती
बाबरपुरगोपाल रायअनिल कुमारआप आगे
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैनकरनैल सिंहबीजेपी आगे
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायबीजेपी आगे
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायबीजेपी आगे
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीआप आगे
पटपड़गंजअवध ओझारवींद्र सिंह नेगीआप हारी