कोरबा: चुनाव-प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की मौत, धतूरा पंचायत से तीसरी बार लड़ रहे थे चुनाव

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच प्रत्याशी बुधवार सिंह की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

कोरबा। जिले के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच प्रत्याशी बुधवार सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बीपी बढ़ने से तबीयत बिगड़ी, उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के कुछ घंटों बाद उनका निधन हो गया।

बता दें कि 2020-25 के चुनाव में हार के बाद इस बार वे तीसरी बार मैदान पर उतरे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद वे घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे और गांव के विकास के लिए नई योजनाओं का वादा कर रहे थे। इसी दौरान ये घटना हुई।

लंबे समय से गांव की सेवा कर रहे थे बुधवार

हरदीबाजार थाना क्षेत्र की घटना है। बुधवार सिंह लंबे समय से गांव की सेवा कर रहे थे। साल 2010 से 2020 तक लगातार दो कार्यकाल तक उन्होंने सरपंच के रूप में कार्य किया। इससे पहले 2005 में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थीं।

5 साल धतूरा पंचायत में सेवाएं दी

उनका सरपंच के रूप में पहला कार्यकाल ग्राम पंचायत जोरहाडबरी में 2010 से 2015 तक रहा, जिसके बाद 2015 से 2020 तक धतूरा पंचायत में सेवाएं दीं। गांव के लोग उन्हें एक समर्पित नेता के रूप में याद कर रहे हैं।

पूरे गांव में शोक की लहर

बुधवार सिंह के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक भाई हैं, जो इस अचानक हुई घटना से बेहद दुखी हैं।