‘गंभीर ने गांगुली के बारे में कहीं आपत्तिजनक बातें’, मनोज तिवारी का भारतीय कोच को लेकर नया खुलासा

Controversy: 'Gambhir said objectionable things about Ganguly', Manoj Tiwari new revelation about Indian Coach

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद से गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं। ऐसी खबरें हैं कि भारत के मुख्य कोच के रूप में उन पर तलवार लटक रही है। इसी बीच गंभीर भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी उन पर एक के बाद एक कई जुबानी हमले किए हैं। गौतम गंभीर और मनोज तिवारी का इतिहास काफी मुश्किलों भरा रहा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में एक साथ रहते हुए दोनों भिड़ गए थे।

इसके अलावा 2015 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के तिवारी और दिल्ली के गंभीर के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक खेल के दौरान खूब बहस हुई थी। इस घटना को हर मीडिया हाउस ने कवर किया था। अब मनोज तिवारी ने उस झगड़े पर खुलकर बात की है और उन्होंने यहां तक कहा है कि गंभीर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही थीं। तिवारी ने कहा कि गंभीर ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी थीं।

तिवारी ने कही यह बात
मनोज तिवारी ने लल्लटॉप पर कहा, ‘मैंने कभी किसी को इस तरह की गालियां देते नहीं सुना। अगर कोई आपको गंदी गाली देता है, तो आपको इसका जवाब तो देंगे। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो गालियों को चुपचाप संभाल सके। मैंने उनसे पूछा, गौती भाई, आप इस तरह क्यों बात कर रहे हैं? फिर ओवर खत्म हो गया और मैं आपा खो बैठा। गंभीर ने मुझसे कहा, शाम को मुझसे मिलो, मैं तुम्हारी पिटाई कर दूंगा’। मैंने कहा, शाम क्यों? चलो अभी लड़ाई करते हैं। मैच दिल्ली में था। किसी भी खिलाड़ी ने मुझसे इस तरह से बात नहीं की। वहां मौजूद सभी मीडियाकर्मियों ने उनके मुंह से निकले सभी शब्दों को सुना।’

गंभीर ने अंपायर को धक्का दिया
उन्होंने कहा, ‘अंपायर बीच में आए और गंभीर ने उन्हें भी धक्का दे दिया। फिर ओवर खत्म हुआ और मैं नॉन स्ट्राइकर एंड पर था। गंभीर मिड ऑफ पर आकर मुझे फिर से गाली देने लगा। अंपायर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। वह एक बड़ा खिलाड़ी है और वे डरते हैं कि वह उनके खिलाफ अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है। तब सौरव गांगुली बोर्ड में नए थे। गंभीर ने सौरव गांगुली के बारे में पूरी तरह से बकवास करना शुरू कर दिया। गंभीर ने गांगुली पर बोर्ड में आने के लिए ‘स्रोत’ का उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने मुझसे यहां तक कहा कि आप वही काम कर रहे हैं। उन्होंने यह बात मैदान पर कही।’

गांगुली को बता चुके तिवारी
जब एंकर ने तिवारी से पूछा, ‘क्या आपने सौरव गांगुली को घटना के बारे में बताया?’ तो इस पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘हां मैंने बताया था और गांगुली की प्रतिक्रिया कुछ  इस तरह थी, ‘ठीक है’। फिर उन्होंने कहा, ‘देखता हूं’। मेरा काम उन्हें बताना था। मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को गुस्से से संबंधित समस्या है।’ गौतम गंभीर के कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अनुबंध की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद समीक्षा की जा सकती है।