रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की मैराथन बैठकें शुरू हो गई हैं. आज BJP प्रदेश कार्यालय में भाजपा की अहम बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी नितिन नबीन के साथ वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों का नाम फाइनल करेंगे. मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है. बैठक में BJP इलेक्शन कमेटी मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करेगी. वहीं संभागीय समिति नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम का चयन करेगी.
निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई। अपनी दावेदारी के लिए संभावित कैंडिडेट्स पार्टी दफ्तर के चक्कर काटने लगे हैं। अभी सबसे ज्यादा निगमों को लेकर चर्चा है, जहां पार्टी किस कैंडिडेट को टिकट देगी। ऐसे में आज शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। बैठक बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन लेंगे।
इन समितियों के अनुमोदन से तय होंगे नाम
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली बैठक में सभी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। इस दौरान महापौर कैंडिडेट्स पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद पार्टी फैसला करेगी किसे देना है। इसी के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया है।
प्रत्याशियों का चयन संभागीय समिति व प्रदेश समिति के अनुमोदन पर ही होगा। इसके बाद बीजेपी चुनाव समिति अंतिम फैसला लेकर नामों पर सहमति और असहमति जताएगी। महापौर के बाद 25 जनवरी तक नगर पालिका और पंचायत अध्यक्षों के कैंडिडेट्स का भी ऐलान हो सकता है।