कोरबा: चुनावी रंजिश में उप सरपंच को मारने दी गई थी सुपारी, धोखे से मारा क्या कृष्णा; शूटर समेत 6 गिरफ्तार

0 चुनावी रंजिश में सरपंच के रिश्तेदार ने रची थी साजिश

कोरबा। कोरबा जिले के सीमांत कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुढ़ापारा में 6 जनवरी2025 की देर शाम हुए गोलीकांड का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक उप सरपंच रामकुमार (आगामी चुनाव में सरपंच का दावेदार)की हत्या की साजिश रची गई थी और दो अन्य को भी टारगेट में रखा गया था। गोली उपसरपंच के लिए चलाई गई थी लेकिन उसके पीछे मोटरसाइकिल पर बैठे रोजगार गारंटी योजना के मेट कृष्णा पांडे को गोली लग गई। बिलासपुर में उपचार के दौरान कृष्णा पांडे की मौत हो गई है। मामले में अतिरिक्त धारा जोड़ी जा रही है। बताया जा रहा है कि रोजगार सहायक और सचिव भी इनके टारगेट में थे लेकिन घटना दिनांक को उप सरपंच रामकुमार उनकी नजर में आ गया और सरपंच के निवास से कुछ दूरी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।
इस मामले में मुख्य आरोपी शूटर राजकुमार निवासी एमसी जिला, साजिशकर्ता मास्टरमाइंड गजेंद्र सिंह जो कि वर्तमान सरपंच का रिश्तेदार बताया जा रहा है व शूटर तलाशने में सहयोगी मोनू सहित 6 लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है। पकड़े के लोगों में दो लोग रतनपुर, दो लोग ग्राम कुर्था, एक मोरगा व एक सूरजपुर का निवासी है। पूरे घटनाक्रम का खुलासा कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा।