चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुंबई में एक साथ अभ्यास करते दिखे रोहित और हार्दिक, वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma and Hardik Pandya were seen practising together in Mumbai duo were seen in Mumbai Indians' nets

मुंबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अभ्यास में दोबारा लौटे। मुंबई रणजी टीम के साथ अभ्यास करने के बाद रोहित मुंबई इंडियंस के नेट्स पर अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ अभ्यास करते नजर आए। रोहित और हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ट्रेनिंग कर रहे हैं।

हार्दिक 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कोलकाता में होने वाले तीन दिवसीय शिविर के लिए शनिवार को रवाना होंगे। वहीं, रोहित मुंबई में ही रुकेंगे। भारत ने अबतक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित नहीं की है। माना जा रहा है कि रोहित इसी की तैयारियों के लिए व्यस्त चल रहे हैं 

वीडियो में बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे रोहित
सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक ने रोहित और हार्दिक का साथ में अभ्यास करते एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में दिख रहा है कि रोहित सफेद गेंद से नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि हार्दिक गेंदबाजी अभ्यास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से कप्तान की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के करियर का अहम पड़ाव हो सकता है। 

तीन दिनों तक कोलकाता में शिविर लगाएगी टीम 
रोहित फिटनेस स्तर ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारतीय कप्तान मुंबई में दौड़ते नजर आए और उन्होंने मुंबई की रणजी टीम के साथ कुछ अन्य ड्रिल्स भी की। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कोलकाता में तीन दिवसीय शिविर में हिस्सा लेगी। सूत्रों की मानें तो टीम 18 जनवरी को कोलकाता में जुटेगी और पहले मैच से पूर्व तीन दिन तक अभ्यास करेगी। 

सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टी20 टीम इस प्रारूप में अपना अभियान जारी रखना चाहेगी। सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती है। इनमें से कई मैच ऐसे रहे हैं जिसमें रिकॉर्ड टूटे हैं। संजू सैमसन को शीर्ष क्रम पर भेजना भारतीय टीम प्रबंधन के लिए कारगार साबित हुआ है और इसने टीम को इस स्थान पर मजबूती दी है।