अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बनी 14 साल की इरा जाधव, बनाए 346 रन; स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा

Ira Jadhav is the first Indian to record a triple century across any BCCI-organised limited-overs tournament

नई दिल्ली । मुंबई की 14 साल की सलामी बल्लेबाज इरा जाधव अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए इरा ने रिकॉर्ड अपने नाम किया और अंडर-19 में सर्वोच्च रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इरा ने इस मामले में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ा। 

अलूर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में इरा ने मेघालय के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी मैराथन पारी में 42 चौके और 16 छक्के लगाए। इरा 157 गेंदों पर 346 रन बनाकर नाबाद रहीं और उनकी दमदार पारी की मदद से मुंबई ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 563 रन का स्कोर बनाया। यह सभी आयु वर्ग के किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय महिला घरेलू टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इतना ही नहीं, इरा बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीमित ओवर के किसी टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। अबतक कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सका है।