नईदिल्ली : भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. इसके बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज को लेकर अहम अपडेट सामने आया, जिसमें बताया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित-विराट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी वनडे सीरीज होगी, जिससे खिलाड़ियों को वनडे फॉर्मेट का अभ्यास करने का मौका मिलेगा. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी, जिसमें पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. फिर 06 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में दोनों सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अब उस पर भी संकट दिख रहा है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगी. इसके अलावा बुमराह टी20 सीरीज में भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि अभी रोहित, विराट और बुमराह को लेकर आधिकारिक अपडेट आना बाकी है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. दूसरी तरफ टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 12 फरवरी को समाप्त होगी. चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत होगी. टूर्नामेंट की मेजबानी तो पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होगा.