मेलबर्न। सैम कोंस्टास के साथ हुए विवाद को विराट कोहली भूलने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कोहली को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को निर्देश देते सुना गया। कोहली की आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई। दरअसल, मैच के दौरान कोहली की युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से धक्का-मुक्की हो गई थी।
सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हँस कर कुछ बात कर रहे थे इस पर कोहली को सिराज से बोलते सुनाई दिया गया, ‘हँस कर बात नहीं करना इनसे।’ सिराज और लाबुशेन पहले भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन जिस तरह कोहली ने सिराज को टोका इससे यह स्पष्ट है कि यह भारतीय बल्लेबाज विवाद को पीछे छोड़ने के मूड में नहीं हैं। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली और कोंस्टास के बीच विवाद ने सुर्खियां बटोरी थी। इस बीच, कप्तान रोहित शर्मा भी रवींद्र जडेजा को सलाह देते सुनाई दिए। उन्होंने जडेजा से कहा, ‘जड्डू गेंद बाउंस हो रही है, टर्न भी हो रही है।’
कोहली-कोंस्टास के बीच क्यों हुई धक्का-मुक्की?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। ओवर की तीसरी गेंद के बाद कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे। वहीं, कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। तभी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधा से लड़ा। दोनों की टक्कर हुई। इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली को कुछ शब्द कहे और फिर कोहली ने भी जवाब दिया। इसके बाद विवाद बढ़ा और अंपायर ने आकर बीच बचाव किया। इस पर विवाद काफी बढ़ गया है जिसे लेकर कई दिग्गजों ने अपनी राय रखी है।
कोहली पर भड़के पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस लेकर अपनी राय रखी और कोहली को दोषी ठहराया। पोंटिंग ने कहा, आप देखें कि कोहली कहां घूम रहे थे। कोहली पूरी पिच पर चल रहे थे और उन्होंने इस टकराव को बल दिया। मेरे दिमाग में इसे लेकर कोई शक नहीं है।