छत्तीसगढ़: जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या, परिजनों ने नक्सलियों के भय से पुलिस को नहीं दी जानकारी

Jan Adalat in Bijapur charges two terrorists with murder

बीजापुर। जिले में नक्सली आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। नक्सलियों ने एक बार फिर दो आदिवासी ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगालुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरचोली में शनिवार को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक कमलू पोटाम व एक अन्य आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी है।

इस हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना की खबर परिजनों ने नक्सलियों के भय से पुलिस को नहीं दी है। जानकारी मिली है कि परिजनों ने रविवार को ही मृतकों के अंतिम संस्कार भी कर दिए थे।