बलौदाबाजार । जिले में पनगांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपती अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अमेरा डोटोपार का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम अशोक साहू (40) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी साहू (35) है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि वह रायपुर से सलखन जा रहे थे। पनगांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मृतकों के शवों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों से जानकारी जुटाई जा रही है।